अधिकारी का जांच प्रतिवेदन और सभी दस्तावेज सहित प्रस्तुत करें रिपोर्ट- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा

सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों पर कलेक्टर ने की सुनवाईसंबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

(कटनी) – सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रत्येक मंगलवार को स्थानीय सुनवाई कार्यक्रम प्रारंभ किया है। मंगलवार को कलेक्टर श्री मिश्रा ने आठ प्रकरणों में सुनवाई की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए।

             स्थानीय सुनवाई में कटनी नगर निगम क्षेत्र निवासी नागेन्द्र की जमीन संबंधी शिकायत पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया कि भूमि किस प्रकार की है और जांच की रिपोर्ट व आपत्तिकर्ता के रजिस्ट्री की कापी, सभी दस्तावेज साक्ष्य सहित स्वयं के हस्ताक्षर से जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

            वहीं कटनी शहर निवासी कुलदीप नामदेव की भूमि पर अतिक्रमण संबंधी मामले की सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने एसडीएम कटनी को जांच कर शिकायत का निराकरण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आवेदक अचल कुमार स्लीमनाबाद तहसील ने भी अतिक्रमण संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में कलेक्टर श्री मिश्रा ने एसडीएम बहोरीबंद को जांच कर प्रकरण का निराकरण के निर्देश दिए गए।

            नगर के आईके सचदेवा ने दुकान के सामने नाली का ओवर फ्लो पानी भरने की शिकायत की थी, जिसमें सुनवाई के बाद आयुक्त नगर निगम को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। ढीमरखेड़ा क्षेत्र के रमजान भाई ने वन विभाग द्वारा उनकी निजी भूमि पर टंच खोदने की शिकायत की थी। प्रकरण में सुनवाई के बाद कलेक्टर श्री मिश्रा ने एसडीएम ढीमरखेड़ा को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया।

            जाकिर हुसैन वार्ड निवासी विनोद कुमार रजक ने छह माह से पानी नहीं आने संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में सुनवाई के बाद कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को शिकायतकर्ता की तकनीकी समस्या का निराकरण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए। मंगलनगर क्षेत्र निवासी परमानंद सोनी के जमीन का नामांतरण न होने के मामले में कलेक्टर ने एसडीएम कटनी को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं बहोरीबंद क्षेत्र के शिवकुमार मेहरा द्वारा जमीन पर दूसरे द्वारा कब्जा करने और मामले पर कार्रवाई न करने की शिकायत की थी। प्रकरण में कलेक्टर श्री मिश्रा ने एसडीएम बहोरीबंद को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला प्रबंधक लोक सेवा दिनेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें