September 22, 2023

निरक्षर बंदियों के जीवन में साक्षरता की ज्योति जलाएंगे कलेक्टर , 24 सितंबर को साक्षरता परीक्षा देंगे 27 बंदी

(कटनी) –  जिला जेल के निरक्षर बंदियों में साक्षरता की ज्योति जलाकर उनके जीवन को नैतिकता से प्रकाशमय करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा एक नवाचार किया जा रहा है। जिससे बंदियों के जीवन में सुधार लाया जा सके।

गत माह किया था जिला जेल का भ्रमण

             उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गत माह जिला जेल का भ्रमण किया गया था। जहां उन्होंने कैदियों की समस्याओं को जाना। साथ ही उनके जीवन में नैतिकता का प्रकाश जागृत करने के लिए उन्हें साक्षर बनने के लिए प्रेरित किया। जेल भ्रमण उपरांत उन्होंने इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए निरक्षर कैदियों को साक्षरता की परीक्षा दिलाने का नवाचार करने की नीति बनाई।

27 बंदी देंगे परीक्षा

            कलेक्टर श्री प्रसाद के नवाचार के तहत जिला जेल में बंद 27 निरक्षर कैदी साक्षरता की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ाते हुए आगामी 24 सितंबर को साक्षरता की परीक्षा देंगे। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र के के डेहरिया एवम् सहायक परियोजना समन्वयक द्वारा आज जिला जेल का भ्रमण कर निरक्षर बंदियों से मुलाकात की गई। जहां उन्हें आगामी 24 सितंबर को नवभारत साक्षरता परीक्षा में शामिल होने संबंधी जानकारी और निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी, समता तिवारी एवम् शिक्षिका दीप्ति श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें