धर्म और राष्ट्र को बचाना है तो सरस्वती शिशु मंदिर चलाने पड़ेंगे : योगी विजयानन्द महराज

(उन्हेल/उज्जैन) 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर उन्हेंल स्टेशन पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में देश भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात भारत माता और सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई। अतिथि परिचय के बाद अतिथियों का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया। विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति से सभी अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर ऐसी रोचक प्रस्तुति दी की अतिथि भाव विभोर हो उठे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर परमार ने कहा कि हमें इस शिक्षा के मंदिर में पढकर हमारे माता-पिता और राष्ट्र का नाम गौरवान्वित करना है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि महामंडलेश्वर व महाशक्ति मां भद्रकाली शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर योगी विजयानन्द महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अगर बचाना है तो बच्चों को सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ना होगा। पढ़ाई वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाडेंगा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कभी दहाड़ेंगे नहीं। गौ माता को अगर बचाना है तो गौशाला चलानी पड़ेगी और धर्म और राष्ट्र को बचाना है तो सरस्वती शिशु मंदिर चलाने पड़ेंगे। इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाले बच्चों के मां-बाप वृद्धा आश्रम में मिलेंगे देश‌ के किसी भी वृद्धा आश्रम में सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चों के मां-बाप नहीं मिलेंगे। हम सबको मिलकर इस राष्ट्र की संस्कृति और सभ्यता को बचाना है इसलिए सभी को सरस्वती शिशु मंदिर की ओर आना होगा महाराज ने सरस्वती शिशु मंदिर को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय गौ रक्षा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भंवर सिंह चौधरी ने कहा कि हमें अपने आप को पहचानना होगा हम महाराणा प्रताप वीर शिवाजी की संतान है। भारत कभी भी पूरी तरह से गुलाम नहीं हुआ। महाराणा प्रताप वीर शिवाजी और कई महापुरुषों ने क्रांतिकारियों ने सालों तक संघर्ष किया। फलस्वरुप हमें 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी मिली। इसके बाद भारत का संविधान जो दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है,उसे बनाने में दो साल ग्यारह महीने और 18 दिन लगे उसके बाद हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ। हम ने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं और आज हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आगे चौधरी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता को भी भी नमन करता हूं कि वह इस राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर रितेश माहेश्वरी, राहुल खंडेलवाल, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रोनी अधिकारी ने किया।आभार विद्यालय के प्राचार्य राजेश चौधरी ने व्यक्त किया।

*✍️ (चंदर सिंह चावड़ा)*

*RPKP INDIA NEWS*

*उज्जैन*

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें