शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता तथा शहीदों को कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न कार्यालय में दी गई मौन श्रद्धांजलि

(अनुपपुर) देश भर में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस तथा देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को सम्मान देने के लिए शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दिलीप पांडे तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले में सभी कार्यालयों में प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया। शहीद दिवस पर जिले के विभिन्न कार्यालयो मे भी निर्धारित समय पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।