जिला पंचायत कार्यालय में शहीदों की स्मृति में अधिकारियों- कर्मचारियों ने रक्खा दो मिनिट का मौन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
(कटनी) जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार, 30 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले वीर सपूतों की याद में मौन धारण कर उन्हें याद किया जाता है। इस दौरान सुश्री विजयलक्ष्मी मरावी, योगेंद्र कुमार असाटी, अनुराग सिंह, मंजुल मयंक त्रिपाठी, धनराज चौधरी, नरेंद्र रुपेरिया, गोदफ्रिज किसपोट्टा, राजकुमार पांडेय ,नरेश राठौर, संजय सोंधिया, कमलाकर मिश्रा, प्रदीप जैन, सपन चतुर्वेदी, मोहम्मद आरिफ,रोहित श्रीवास, सुग्रीव मरावी, मोहम्मद शहजाद,सोहन दाहिया, दयाशंकर,मथुरा, राजकुमार सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।