एसीसी कैमोर ने किया एसीसी विद्या सारथी आनलाईन छात्रवृत्ति 2021-22 का किया आगाज

(कैमोर) एसीसी ट्रस्ट, कैमोर सीमेन्ट वर्क्स के विद्या उत्कर्ष परियोजना के अन्तर्गत एसीसी विद्या सारथी आनलाईन छात्रवृति 2021-22 का डायरेक्टर प्लांट एसीसी कैमोर श्री के.आर. रेड्डी के करकमलो से सांकेतिक विमोचन किया गया। डायरेक्टर प्लांट द्वारा शैक्षणिक सत्र् 2021-22 मे कटनी जिले के उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले लगभग 140 मेधावी छात्र को 22 लाख रूपये की छात्रवृति देने की घोषणा की गई है। एनएसडीएल के सहयोग से उक्त छात्रवृति हेतु स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, मेडिकल व इनजीनियरिंग के अध्ययनरत् विद्यार्थीयों द्वारा आनलाईन आवेदन वेबसाईट www.vidyasaarathi.co.in पर किया जा सकेगा। आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2021 एवं छात्रवृति भुगतान की तिथि दिनांक 15 दिसम्बर 2021 को निर्धारित की गई है। इस छात्रवृति का लाभ किसी भी जाति वर्ग के विद्यार्थी ले सकेगें, इसके लिए कटनी जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु छात्रवृत्ति में छात्राओं हेतु 50% प्रतिशत आरक्षण रखा गया है। 10वीं एवं 12वीं मे न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये विद्यार्थी इसमें आवेदन कर सकेगें। योजना का लाभ एसीसी के किसी भी कर्मचारी के बच्चों को नही मिल पायेगा।

ज्ञात हो कि शैक्षणिक वर्ष 2017-18 से केवल 4 नियमित कोर्स (स्नातक, आईटीआई, डीप्लोमा एवं इनजीनियरिंग) हेतु छात्रवृति प्रदान की जाती रही है। वर्ष 2020-21 से मेडिकल, नर्सिंग (ए.एन.एम./जी. एन. एम./बी.एस.सी. नर्सिंग) व स्नातकोत्तर (एम.एस.डब्लू./एम. बी.ए./एम.टेक/एम.सी.ए.) कोर्सेस को भी उक्त योजना मे शामिल किये गये है। योजना में पिछले वर्ष आवेदन किए हुए विद्यार्थियों को पुन: आवेदन करने की पात्रता है। एसीसी विद्या सारथी आनलाईन छात्रवृति 2021-22 के विमोचन के अवसर पर डायरेक्टर प्लांट एसीसी कैमेार श्री के.आर. रेड्डी के साथ हेड एच.आर. श्री एच.पी. सिंह, हेड लॉजिस्टक जितेंद्र सनाढ्या, हेड माइनिंग श्री मनोज शंकर सिंह, चीफ मैनेजर एच.आर. श्री अमिताभ राजन, एसीसी सी.एस.आर. प्रमुख श्रीमती ऐनेट एफ. विश्वास एवं एसीसी ट्रस्ट टीम की उपस्थिति रही।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें