कटनी जिले में डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स प्रारंभ करने कलेक्टर अवि प्रसाद ने लिखा पत्र

खनिज संपदा संपन्न कटनी जिले में लंबे समय से महसूस की जा रही थी आवश्यकता
(कटनी)- खनिज संपदा संपन्न कटनी जिले में खनिज से संबंधित पाठ्यक्रम की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को पूरा करने की दिशा में कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा सार्थक प्रयास शुरू किया गया है। उन्होंने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कटनी में डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु आयुक्त तकनीकी शिक्षा मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा संचालनालय भोपाल को पत्र लिखा है।
जिला कौशल समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
उल्लेखनीय है कि गत 29 मार्च को कलेक्टर एवम् अध्यक्ष अवि प्रसाद की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें खनिज सम्पदा संपन्न कटनी जिले में खनिज संबंधी व्यवसाय की अधिकता और माइनिंग कार्य में दक्ष कुशल श्रमिकों की कमी के मद्देनजर चर्चा कर शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय कटनी में माइनिंग से संबंधित पाठ्यक्रम प्रारंभ कराने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिला कौशल समिति की बैठक में समिति सचिव प्राचार्य जिला शासकीय आईटीआई रंजीत रोहितास, सदस्य सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत, आयुक्त नगर निगम सत्येंद्र धाकरे, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवम् निशक्त जन विभाग नयन सिंह, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग मनीष मिश्रा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अजय श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डूडा डीके पासी, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, जिला योजना एवम् आर्थिक सांख्यिकी विभाग राधा पुराविया, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण डा पूजा द्विवेदी, सहायक संचालक उद्यानिकी संतराम त्रिपाठी, संचालक खादी एवम् ग्रामोद्योग बोर्ड विजय धुर्वे, जिला श्रम पदाधिकारी केवी मिश्रा, लीड बैंक मैनेजर उदन बानरा, प्राचार्य शास पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नरेंद्र बडखेरकर, प्रबंधक एनआरएलएम शबाना बेगम, प्रबंधक आरसीटी मनोहर अहिरवार के साथ साथ अशासकीय सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा, वंदना गुगलिया, मनीष गई, आलोक राज गौतम और वेद प्रकाश परौहा की उपस्थिति रही।
अनुमति मिलते ही शुरू होगा कोर्स
बैठक में लिए गए निर्णयानुसार कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कटनी में डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति के लिए आयुक्त, तकनीकी शिक्षा मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा संचालनालय भोपाल को पत्र प्रेषित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि उक्त अनुमति मिलने के बाद अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण कर शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में यह कोर्स प्रारंभ कर दिया जाएगा।