स्वतंत्रता सेनानी व उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन म.प्र. ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से की मुलाकात

(भोपाल) मध्य प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन भोपाल के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ के निवास पर पहुंचकर एक सौजन्य भेंट की। संगठन की तरफ से माननीय कमलनाथ जी को अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह के रूप में चरखा भेंट किया गया। मध्य प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी संगठन के अध्यक्ष अजय सीतलानी एवं महासचिव अशोक सिंधु ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन पत्र सौंपा । कमलनाथ ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से वादा किया कि हमारी सरकार बनते ही आपकी सारी मांगो को पूरा किया जाएगा।

इस भेंट वार्ता में सेनानी संगठन से प्रांतीय सचिव अरविंद गुप्ता, शरद दुबे, सुधीर सेठिया, संजय चौबे, उपाध्यक्ष सुरेंद्र दुबे, पंडित रामेश्वर प्रसाद तिवारी, बी के चौगले, ओपी वर्मा, राकेश चौरसिया, डॉ विजय प्रताप सिंह, सावित्री सिंह, गिरिजा शंकर राय, शैलेंद्र पाराशर, दुष्यंत प्यासी, अनिल सिंह परिहार, अरुण सिंह के साथ सैकड़ो की संख्या में सेनानी उत्तराधिकारी उपस्थित रहे। स्वतंत्रता सेनानी परिजनों ने भोपाल स्थित गांधी भवन में पहुंचकर मणिपुर में हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को मणिपुर में शांति बहाली हेतु ठोस कदम उठाने के लिए प्रदेश के समस्त जिलों के सेनानी संगठनों की तरफ से एक ज्ञापन भिजवाने के लिए आवाहन किया गया।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *