पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में एड्स जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न

(बैतूल) पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बैतूल में एड्स सघन जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य श्री आर.ए.एन पांडे एवं जिला एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ.आनंद मालवीय की उपस्थिति में सभी स्टाफ को रेड रिबन लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

टोल फ्री नंबर 1097 की दी जानकारी

एड्स सघन जागरूकता अभियान अंतर्गत छात्र-छात्राओं को एचआईवी एड्स जागरूकता, संक्रमण के कारणों एवं बचाव, हर गर्भवती महिला के एचआईवी सिफलिस, एचबीएसएजी की जांच, महिला, पुरुषों को होने वाले एसटीआई संक्रमण के बारे में एचआईवी, एड्स एक्ट 2017 एवं टोल फ्री नं-1097 के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्री भारत भौंडे शिक्षक, श्री अविनाश घोरसे शिक्षक, एआरटी काउंसलर सह डाटा मैनेजर श्री दिनेश भावरकर, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना योर्स  सोशल सोसायटी कार्यक्रम प्रबंधक श्री निर्देश मदरेले एवं स्टेऊटिक्ट चिकित्सक छाया लोखंडे, काउंसलर श्रीमती अनीता लोखंडे, श्रीमती शिल्पी कश्यप, काउंसलर वर्षा खातरकर, विद्यालय स्टाफ एवं लगभग 160 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *