कपिलधारा योजना से श्री देशराज लोधी के जीवन स्तर में हुआ सुधार

(टीकमगढ़) मनरेगा योजनान्तर्गत कपिलधारा योजना से ग्राम पंचायत मौनेखेरा जनपद पंचायत बल्देवगढ़ निवासी श्री देशराज लोधी के परिवार के जीवन स्तर में बहुत सुधार हुआ है, जिससे मेरी परिवार की खुशिया बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि अब मैं अपनी भूमि को पूर्ण रूप से सिंचित कर पा रहा हूं, जिससे मेरी फसल का उत्पादन दोगुना हो गया है। मैं कपिलधारा योजना से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं।
ग्राम पंचायत मौनेखेरा जनपद पंचायत बल्देवगढ़ निवासी श्री देशराज तनय श्री तिज्जू लोधी ने बताया कि पहले मेरे पास खेती के लिये सिंचाई का साधन नहीें था, जिससे फसल उगाने के लिये अन्य व्यक्तियों से पानी क्रय करना पड़ता था। साथ ही एक ही सीजन में पानी मिलने से दोनों सीजन की फसल नहीं कर पाता था। आय कम होने पर मजदूरी हेतु बाहर जाना पड़ता था।
श्री देशराज ने बताया कि मुझे मनरेगा योजनान्तर्गत कपिलधारा कूप के निर्माण की सूचना मुझे ग्राम पंचायत द्वारा दी गई। जनपद पंचायत बल्देवगढ़ द्वारा मुझे कपिलधारा योजनान्तर्गत लागत राशि 2.52 लाख के कूप का लाभ दिया गया, जिसके पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो गई है।
श्री देशराज ने बताया कि अब मैं खरीफ एवं रबि दोनों सीजन की फसल की पैदावार कर लाभ ले रहा हूं। उन्होंने बताया कि फसल सिंचाई हेतु अब मुझे किसी से पानी क्रय नहींे करना पड़ता है जिससे मेरे पैसे की बचत भी हो रही है। उन्होंने खेत के आस-पास सब्जी का उत्पादन शुद्ध कर दिया है, जिससे खाने एवं शेष सब्जी को बेचकर आय का स्त्रोत भी बढ़ा है। श्री देशराज अब खुशहाल जीवन यापन कर रहे हैं।