निरंतर प्रयास करने से मिलती है सफलता – डॉ. सतीश कुमार एस

जिले के नवागत कलेक्टर यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं से हुए रूबरू
(सतना) सतना जिले के नवागत कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा है कि सही दिशा में निरंतर प्रयास करने से निश्चित सफलता मिलती है। वे आज इनक्यूबेशन सेंटर सतना में संचालित यूपीएससी और एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर निःशुल्क कोचिंग के संयुक्त संचालक सोनू प्रकाश, शिक्षक नयन गुप्ता, कुंज बिहारी पटेल , त्रिभुवन सिंह, आकांक्षा अग्रवाल, स्टार्टअप मैनेजर आयुषी जैन, इनक्यूबेटर कंसलटेंट संजना सिंह, विष्णु कांत चौरसिया एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि सिलेबस के अनुसार तैयारी करने से सफलता जल्दी मिलती है। इसलिए ईमानदारी से कठिन परिश्रम करें और उत्साह बनाएं रखें, क्योंकि यह तैयारी धैर्य और निरंतर सही दिशा में कठिन परिश्रम मांगती है। उन्होंने कोचिंग के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की तैयारी शुरुआत के लिए बताया कि सबसे पहले नोटिफिकेशन, सिलेबस, प्रीविसियर पेपर तथा नियमित करेंट अफेयर्स पढ़ें। उन्होंने कहा कि हमें तैयारी के दौरान भावनात्मक चीजों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि इसका तैयारी पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि जीवन में बहुत उतार- चढ़ाव आते हैं, लेकिन हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।
उन्होंने यूपीएससी एवं एमपीपीएससी परीक्षा में शामिल हो रहे सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी गई। उल्लेखनीय है कि 13 मार्च 2022 से जिला प्रशासन और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के संयुक्त तत्वावधान में यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज की शुरुआत हुई थी, जिसका संचालन निरंतर जारी है। यहां अध्यनरत युवाओं में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहें हैं।