ग्रामीण क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें

कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की

(हरदा)  कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत संचालित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने सभी उपयंत्रियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के निर्धारित स्तर के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा के साथ-साथ जनपद हरदा के सीईओ श्री बलवान सिंह मवासे, खिरकिया के सीईओ श्री प्रवीण इवने तथा टिमरनी की सीईओ सुश्री चेतना पटिल के अलावा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पुष्पराज सिंघादिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के नाम दीवार पर लिखवाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित व लाभान्वित हितग्राहियों तथा प्रतीक्षारत हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर पेंट कराकर लिखवा दें ताकि ग्रामीणों को इसकी जानकारी रहे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही चयन के मामले में पूरी पारदर्शिता बरती जायें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति अभियान की भी समीक्षा की और निर्देश दिये कि रसोईयों का मानदेय समय पर भुगतान किया जाए तथा किचन शेड की रिपेयरिंग व सौन्दर्यीकरण के कार्य समय-समय पर कराये जाते रहें। बैठक में बताया गया कि इस अभियान की मॉनिटरिंग मोबाइल एप के माध्यम से नियमित रूप से होती है।

पेंशन योजनाओं के सभी हितग्राहियों के ई-केवायसी अवश्य कराएं

कलेक्टर श्री सिंह ने सामाजिक सुरक्षा व वृद्धावस्था पेंशन योजना के हितग्राहियों का शतप्रतिशत ई-केवायसी कराने के निर्देश दिये। उन्होने जनपद पंचायतों के सीईओ को अपने-अपने कार्यालय में ई-ऑफिस व्यवस्था शुरू करने के लिये भी कहा। बैठक में उन्होने सीएम हेल्पलाइन के तहत जनपद एवं जिला पंचायतों से संबंधित दर्ज शिकायतों के निराकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने तीनों सीईओ को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण ढंग से निराकरण किया जाए। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत तीनों विकासखण्डों में निर्मित सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अवश्य शामिल किया जाए।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें