Nutritional Diet for TB Patients: अदाणी फाउंडेशन एसीसी कैमोर सीमेंट वर्क्स ने टीबी मरीजों के पोषण आहार हेतु फूड बॉस्केट एवं एक्सरे मशीन किया भेंट

कलेक्टर श्री यादव ने टीबी मुक्त कटनी बनाने दिलाई शपथ

सभी टीबी मरीजों को पोषण आहार बास्केट प्रदान करने के दिए निर्देश

(कटनी) – जिले में संचालित 100 दिवसीय टी बी मुक्त अभियान के तहत की  लोगों की ,की गई स्क्रीनिंग के बाद अब तक 965 टी बी मरीजों की पहचान कर, उन्हें निःशुल्क दवाइयां और चिकित्सकीय परामर्श के साथ- साथ पोषण आहार  बास्केट भी प्रदान की गई है।इस मौके पर शुक्रवार को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कटनी को टीबी मुक्त बनाने के प्रकल्प में सहभागी बनने दानदाताओं, स्वैच्छिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय सहभागिता का आव्हान करते हुए  जिला चिकित्सालय में सभी को टीबी मुक्त कटनी बनाने की शपथ भी दिलाई।

कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी टीबी मरीजों को पोषण आहार की बास्केट अवश्य दिलाना सुनिश्चित हो, ताकि  इलाज के लिए दी जाने वाली दवाइयों के साथ -साथ मरीजों को न्यूट्रीशनल वैल्यू युक्त पोषण आहार मिल सके । इससे टी बी मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा और वे जल्दी ही रोग मुक्त हो सकेंगे।

जिला चिकित्सालय में  कलेक्टर श्री यादव की मौजूदगी में अदाणी फाउंडेशन कैमोर सीमेट वर्क्स द्वारा टी बी मरीजों की जांच हेतु  सोशल कारपोरेट रिस्पांसिबिलिटी के तहत एक पोर्टेबल एक्सरे मशीन सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ के लिए तथा 200 टी बी मरीजों के लिए फूड बॉस्केट प्रदान किया ।

                                                                              Advertisement

राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के तहत कटनी जिले में 100 दिवसीय निक्षय  अभियान 7 दिसंबर 2024 से संचालित है,जो 24 मार्च  तक चलेगा । कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर इस अवधि में टी बी मरीजों की खोज, जांच, उपचार एवं मरीजों को पोषण आहार फूड बास्केट वितरित कर टीबी उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री यादव द्वारा कटनी को टीबी मुक्त बनाने के अभियान की गतिविधियों और प्रगति की सतत समीक्षा की जाती है। कटनी जिले में अभियान के तहत अब तक तक लगभग 965 मरीजों की खोज कर उन्हें उपचार प्रदान करते हुए पोषण आहार हेतु फूड बास्केट वितरित किया गया है। इसी तारतम्य में अदाणी फाउंडेशन कैमोर सीमेंट वर्क्स द्वारा टी बी मरीजों की जांच हेतु 1 पोर्टेबल एक्सरे मशीन तथा 200 टी बी मरीजों के लिए फूड बास्केट प्रदान की गई है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, डॉ. राजेश अठ्या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , डॉ. यशवंत वर्मा सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, राज्य क्षय मुख्यालय भोपाल से उप संचालक डॉ. निधि शर्मा, डॉ. शैलेंद दीवान जिला क्षय अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थितियों में अतुल दत्ता, चीफ प्लांट मैनेजर, अदाणी सीमेंट बिजनेस कैमोर द्वारा पोर्टेबल एक्सरे मशीन सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ के लिए प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में डॉ. डीजे मोहंती, डॉ. शोभा चौधरी, डॉ. पंकज बुधोलिया, डॉ. विनोद कुमार बीएमओ विजयराघवगढ़ सहित अन्य खंड चिकित्साधिकारी, अदाणी फाउंडेशन के  दिनेश पाठक,  एनेट फलोरी विश्वास,  पंकज द्विवेदी,  विशाल,  पीयूष लाल सहित सीएमचओ सहित जिला क्षय केंद्र, कटनी के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

✍️ (संतोष प्रसाद तिवारी)
  RPKP INDIA NEWS
               भोपाल

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें