बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, कृषि एवं होम साइंस विषय की परीक्षा में 7 छात्र रहे अनुपस्थित

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर गठित उड़नदस्ता दलों ने किया परीक्षा कार्य की निगरानी

नहीं दर्ज हुआ नकल का कोई प्रकरण

(कटनी) –   माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भोपाल की हायर सेकंडरी 12वीं कक्षा की बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, कृषि एवं होमसाइंस विषय की परीक्षा शनिवार को जिले के 32 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर गठित उड़नदस्ता दलों द्वारा परीक्षा की निगरानी करने की वजह से कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के लिए गठित निरीक्षण दलों का परीक्षा केन्द्रों के लिए गठन किया गया। वहीं परीक्षा केन्द्रों में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों द्वारा प्रश्न पत्र थाने से निकालने एवं परीक्षा केंद्रों तक ले जाने व परीक्षा केंद्र में मोबाइल एप के माध्यम से किए जाने वाले कार्य की मॉनिटरिंग की गई व समय पर सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के उपरांत निर्धारित प्रारूप में जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल प्रेषित की गई।

परीक्षा प्रभारी श्री राजेश अग्रहरि ने बताया कि शनिवार की परीक्षा में 1371 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था। लेकिन 1364 परीक्षार्थियों ने ही बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, कृषि एवं होम साइंस विषय की परीक्षा दिया। इस प्रकार 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी के प्रश्न पत्र में सहायक संचालक राजेश अग्रहरि, एडीपीसी अभय जैन एवं प्राचार्य आलोक पाठक के दल ने परीक्षा केंद्रों ओ एफ के कटनी, कुंदन दास कटनी, उत्कृष्ट कटनी, मॉडल विद्यालय कटनी का आकस्मिक निरीक्षण किया।  परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित पाई गई।

परीक्षा में नकल का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। सभी परीक्षा केंद्रों मे परीक्षा व्यवस्था एवं संचालन मंडल के निर्देशानुसार उचित एवं व्यवस्थित पाई गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात पाया गया। परीक्षा केन्द्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू होने के फलस्वरूप बाह्य भीड़ एवं असामाजिक तत्वों की भीड नही दिखाई दी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें