पुअर परफारमेंस वाली 8 ग्राम पंचायतों के सचिव की वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव एवं जीआरएस का सात दिवस के मानदेय की होगी कटौती

जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
(कटनी)– मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले भर में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को लाभान्वित कराए जाने हेतु आवेदन पत्र लिए जाकर परीक्षण एवं सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है।  जन कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु ढीमरखेड़ा जनपद सीईओ विनोद पांडेय द्वारा सचिव , रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीईओ श्री पांडे द्वारा शिविरों में प्राप्त आवेदनों की पोर्टल पर फीडिंग एवं उनके निराकरण के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की ऑनलाइन डाटा प्रविष्टि, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा के अंतर्गत श्रमिक नियोजन और एन एम एम एस , रिजेक्ट ट्रांजैक्शन, स्वच्छ भारत मिशन, करारोपण आदि के संबंध में ग्राम पंचायत वार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओ में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। श्री पांडे ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के निर्देश भी प्रदान किए। सीईओ श्री पांडे ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में शिथिलता बरतने वाले 8 ग्राम पंचायत सचिवों की वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्ताव भेजने एवं ग्राम रोजगार सहायको के सात दिवस का मानदेय कटौती के निर्देश दिए। श्री पांडे ने बेहतर कार्य करने वाले लोक सेवकों की सराहना की एवं पुअर परफारमेंस वाली ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायकों को निर्धारित समय सीमा में योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में सहायक यंत्री इकबाल खान, बीसी पीएमएवाई दीपक राहंगडाले, बीसी एसबीएम संतोष पाठक एवं सचिव रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।
Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *