Nagar Parishad Kymore Marathon Race : नगर परिषद कैमोर द्वारा स्वच्छता मैराथन दौड़ आयोजित कर दिया गया स्वच्छता का संदेश

(कैमोर) आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत नागरिकों को स्वच्छता में सहभागिता के लिए प्रेरित करने गत दिवस खलवारा बाजार व्यावसायिक क्षेत्र में मंगल भवन मुख्य मार्ग से पेट्रोल पंप होते हुए पुलिस थाना के पास स्थापित राष्ट्रीय ध्वज स्तम्भ, 3R पार्क तक दौड़ कर आम जनों को स्वच्छता का संदेश दिया।

मंगल भवन से आयोजित मैराथन दौड़ में अध्यक्ष श्रीमति मनीषा अजय शर्मा , उपाध्यक्ष संतोष केवट जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा, SBM नोडल अधिकारी पी.आर. सिंह एवं स्वच्छता उप निरीक्षक बिहारी लाल यादव द्वारा आकाश की ऊंचाइयों पर बलून उड़ाकर दौड़ को रवाना किया गया। आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यह शहर हमारा है और इसको साफ स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी लोगों की है “स्वच्छता की, जिम्मेदारी थोड़ी आपकी थोड़ी हमारी” इसलिए आओ मिलकर संकल्प लें कि हम अपने कैमोर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे। रन फ़ॉर स्वच्छता (मैराथन) में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ 2100,1600,1100 पुरस्कार राशि एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

 

जिसमें मुख्य जनप्रतिनिधि अध्यक्ष श्रीमति मनीषा अजय शर्मा तथा उपाध्यक्ष महोदय संतोष केवट , पूर्व उपाध्यक्ष अजय शर्मा , मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा, SBM नोडल अधिकारी पी.आर. सिंह, पार्षद सुरेश परौहा, पार्षद श्रीमति ऋचा मनीष नवैत, पार्षद शरीफ पप्पू टेलर, अधिवक्ता ब्रम्ह्मुर्ती तिवारी, नगर परिषद् स्टाफ रामकिंकर तिवारी, ऋषिराज दुबे, अमित शर्मा, मुबीन अहमद, राजाराम सोनी एवं अन्य समस्त नगर परिषद् स्टाफ, नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार रहवासियों ने अपना योगदान दिया।

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें