Vikas Gupta IAS : वैश्य महासम्मेलन ने संघ लोक सेवा में चयनित हुए विकास गुप्ता का किया सम्मान

(विजयराघवगढ़) विजयराघवगढ़ नगर में संघ लोक सेवा में चयनित हुए विकास गुप्ता का सम्मान वैश्य महासम्मेलन के द्वारा किया गया। विकास के उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप नगर नही पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। कार्यक्रम का आयोजन वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला कटनी इकाई विजयराघवगढ़ तहसील अध्यक्ष आशुतोष सराफ के संयोजन, जिला अध्यक्ष मनीष त्रिसोलिया के मार्गदर्शन में संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश सोनी प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम देवी माँ लक्ष्मी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर, दीपप्रज्वलन कर, वैश्य गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात सुधीर अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में विकास के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनको ऒर उनके माता पिता को शुभकामनाएं प्रेषित की और बताया कि समाज का नाम रोशन करने वाले अलंकार से पूरे समाज को गौरव हासिल हुआ है। इसके बाद उन्होंने अपने संगठन को मजबूत करने के लिये सभी को एक होकर समाज और सामाजिक हितों की रक्षा के लिए हर समय मिल जुल कर कार्य करतें रहना होगा । वैश्य समाज मे जितने भी घटक हैं उन्हें एक साथ मिलकर नई दिशा की ओर आगे बढ़ना होगा तब ही हम कुछ आगे बढ़ कर सफल और शक्तिशाली हो सकते हैं। इसके पहले सुरेश सोनी जी के द्वारा भी वैश्य बंधुओं को राष्ट्र के आर्थिक सहयोगी होने की बात कही और कहा कि वैश्य बंधु अपने बुद्धि कौशल बल व ताकत से देश के और समाज की उत्तरोत्तर प्रगति की संकल्पना को लेकर आगे बढ़ते रहें हैं। आपसी सहयोग से एक दूसरे के साथ आगे बढ़कर सामाजिक कार्यों को करते हुए समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास सभी मिलकर करें। इसके बाद कटनी से पधारे सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला, महिला एवं युवा पदाधिकारियों तहसील पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विकास गुप्ता जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वैश्य गौरव कार्यक्रम एवं विजयराघवगढ़ तहसील प्रवास में प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर कनकने, प्रदेश महामंत्री सागर संभाग प्रभारी सुरेश सोनी , प्रदेश मंत्री मुकेश चंदेरिया , प्रदेश साहित्य प्रकोष्ठ संयोजक रामदयाल गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी आदरणीय बालमुकुंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष मनीष त्रिसोलिया , जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता , तहसील अध्यक्ष आशुतोष सराफ , महिला जिला प्रभारी श्रीमती जयंती खंताल , श्रीमती विभा कदेंले , श्रीमती नमिता कनकने, तहसील महिला अध्यक्ष भाग्यवती गुप्ता, युवा प्रभारी बृजेश गट्टानी , युवा अध्यक्ष रजत जैन , नगर अध्यक्ष अंशुल बहरे, मीडिया प्रभारी शोभित जैन, अभय कनकने, युवा सतीश गुप्ता, इकाई, महिला,भगवती गुप्ता कामता गुप्ता दिनेश गुप्ता अंशुल ताम्रकार पदाधिकारी सदस्य , एवं वैश्य बंधु उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट : जागेश्वर प्रसाद मिश्रा, RPKP INDIA NEWS , विजयराघवगढ़