भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग के संचालन प्रबंधन सहित आवश्यकताओं के आंकलन हेतु बैठक संपन्न

(कटनी)- कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कटनी जिले के युवाओं को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं मार्गदर्शन हेतु जिला प्रशासन कटनी ने अभिनव पहल करते हुए निःशुल्क भारत निर्माण कोचिंग पुनः शुरु की जा रही है। कोचिंग के संचालन, प्रबंधन एवं आवश्यकताओं के आंकलन का प्रस्ताव तैयार करने हेतु विगत दिवस नगरपालिक निगम कार्यालय में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे ने बताया की आयोजित बैठक के दौरान निःशुल्क कोचिंग भारत निर्माण का संचालन नगर स्थित के.सी.एस. उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर कटनी के हॉल में करने का निर्णय लिया गया।
कोचिंग संचालन हेतु हॉल की आवश्यक मरम्मत, पुताई, विद्युत फिटिंग, प्रकाश व्यवस्था, पंखे, पर्दे, आलमारी, टेबल, कुर्सी, पेपर स्टैण्ड, साफ-सफाई, पेयजल इत्यादि कार्यों की व्यवस्था नगर निगम द्वारा पूर्ण की जाएंगी।
छात्रों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्मार्ट बोर्ड, साउंड सिस्टम, शिक्षकों के लिये डाईस, कॉल बैग की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की व्यवस्था, कक्षाओं का कलेण्डर, विद्यार्थियों का पंजीयन सहित पूर्व में भारत निर्माण कोचिंग के स्टॉफ की व्यवस्था तथा प्रस्तावित कोचिंग के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु जिला साक्षरता सह समन्वयक द्वारा सहमति प्रदान की गई।
बैठक के दौरान उपरोक्त समस्त कार्य व्यवस्थाओं को आगामी 10 जुलाई 2023 तक पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया।