चुनावी साल में अतिथि शिक्षकों के लिए सीएम शिवराज हुए मेहरबान, मानदेय में ताबड़तोड़ कर दी बढ़ोतरी

(भोपाल) विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और वादों की झड़ी लगा रहे हैं। वहीं, फिर से सत्ता में वापसी के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे सीएम शिवराज किसी भी वर्ग को नाराज नहीं करना चाहते। इसी कड़ी में सीएम शिवराज ने आज अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल सीएम शिवराज आज अतिथि शिक्षक महापंचायत में शामिल हुए। यहां उन्होंने अतिथि शिक्षकों को सौगात देते हुए मानदेय में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। साथ ही शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का भी ऐलान किया है।
सीएम शिवराज की बड़ी घोषणाएं
- – अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी।
- – अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि –
- – वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय
- – वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय
- – वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा
- – अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का होगा।
- – शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा।
- – उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे।
- – महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।
- – पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।