भारतीय मूल के इंद्रपाल सिंह ने ‘मास्टर शेफ सिंगापुर’ का चौथा संस्करण जीता

(सिंगापुर) भारतीय मूल के सिंगापुर के नागरिक इंद्रपाल सिंह को ‘मास्टर शेफ सिंगापुर’ के चौथे संस्करण का विजेता घोषित किया गया है। उन्होंने प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में त्रिकोणीय मुकाबले में यह जीत हासिल की है।
‘चैनल न्यूज़ एशिया’ की खबर के मुताबिक, कई हफ्तों तक चली प्रतिस्पर्धा के बाद सिंह ने खाना पकाने से संबंधित रियलिटी कार्यक्रम के चौथे संस्करण में जीत हासिल की। इस कार्यक्रम का अंतिम चरण (फिनाले) रविवार को प्रसारित किया गया था।