अधिकारी लंबित शिकायतों का करें त्वरित निराकरण; कलेक्टर श्री अवि प्रसाद

 समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने की लंबित प्रकरणों की समीक्षा 

(कटनी)    – कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को समय-सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद ने लंबित पत्रों की समीक्षा कर प्रशासनिक कार्याे और जनहित के कार्याे में प्रगति लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों, अवमानना के प्रकरणों सहित ई.ओ.डव्लयू, राजस्व विभाग के प्रकरणों, बाल संरक्षण आयोग के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों पर समय पर जवाब प्रस्तुत करने की कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा की उपस्थिति रही।आयुष्मान कार्ड के ई- के.वाय.सी कार्य में लावें प्रगति  आयुष्मान कार्डाे में आधार लिंक की कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अब तक किये जा चुके कार्य का प्रतिशत एवं राज्य स्तर पर जिले की रैंक की जानकारी से अवगत होते हुए कार्य मंे प्रगति लानें हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।स्कूलों से हटायें अतिक्रमण   कलेक्टर श्री प्रसाद नें शासकीय स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटानें हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शिक्षा विभाग के साथ बैठक आयेजित कर जानकारी संकलित करते हुए शीध्र ही स्कूल परिसरों से अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान विटनरी हॉस्पिटल परिसर का अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने हेतु तहसीलदार कटनी को निर्देशित किया गया।जारी करें नोटिस         कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक के दौरान जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्याे की प्रगति की समीक्षा की जाकर जिला वेक्सीनेशन एवं ड्रक्स हेतु कक्ष के निर्माण कार्य में देरी पर संबंधित ठेकेदार को तथा बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की गुणवत्ता मानक अनुरूप नहीं होनें पर सी.एम.एच.ओ नोटिस जारी करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना के तहत सिलौंडी छात्रावास में खाद्यान का वितरण नहीं होने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को छात्रावास में खाद्यान की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। बिस्क्र पोर्टल में दर्ज आर.सी.सी राजस्व अधिकारियों को आवंटित एवं वसूली में तेजी लानें के संबंध मे प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु लीड बेंक मैनेजर को कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देशित किया।   जिले मंे खाद बीज की उपलब्धता की जानकारी ली जाकर डी.ए.पी. की उपलब्धता हेतु विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी से अवगत होकर डी.ए.पी. की उपलब्धता हेतु मांगपत्र आज ही प्रेषित करनें, जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने, घुन्सर जलाशय योजना के शीर्ष कार्य में अर्जित की गई भूमि विभाग के नाम नामांतरण किये जानें की कार्यवाही पर नााजगी व्यक्त करते हुए जन संसाधन विभाग के अधिकारियों को शीध्र ही नोटिस जारी करने की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को टीएल बैठक में प्रदान किए।   बैठक के दौरान जिले में 15 दिसंबर से आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित की जाने वाले गतिविधियां की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई।  इस दौरान एस.डी.एम बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा, एस.डी.एम ढीमरखेड़ा विंकी ंिसंहमारे उईके, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिह, आयुक्त नगरनिगम विनोद कुमार शुक्ल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें