तीसरे दिन दो मैच संपन्न ,शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद और शासकीय तिलक महाविद्यालय की टीम रही विजेता

(कटनी) जिला स्तरीय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता 2023 24 के तीसरे दिन आज शनिवार को प्रथम मैच साइना कॉलेज और शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद के बीच आयोजित हुआ। टॉस जीतकर शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में गेंदबाजी करने का फैसला किया। साइना कॉलेज ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 47 रन बनाए जवाब में शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद ने स्कोर का पीछा करते हुए पांच ओवर मैं एक विकेट खोकर मैच में जीत हासिल कर ली।
आज का दूसरा मैच शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी और शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद के बीच हुआ टॉस जीतकर शासकीय तिलक महाविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 9 विकेट खोकर 70 रन बनाए शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद महाविद्यालय 10 ओवर में केवल पांच विकेट खोकर 54 रन बन पाई और शासकीय तिलक महाविद्यालय ने ने 16 रन से मैच को जीत लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय बड़वारा और शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी के बीच 1 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। आज आयोजित मैच में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक और कर्मचारियों ने प्रतियोगिता का आनंद लिया और खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन किया दूसरे मैच से पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार खरे और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर चित्रा प्रभात द्वारा खिलाडि़यों का परिचय और उत्साहवर्धन किया । प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार खरे के मार्गदर्शन में हो रहा है। निर्णायक के रूप में हिमांशु बल्लभ दास जी और शुभम ने अपनी भूमिका निभाई धीरज डिकोनिया, सुजीत कुमार प्यासी और शैलेंद्र जाट जिले के क्रीड़ा अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। डॉ राजकुमार इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव रहे।