जिला मुख्यालय टीकमगढ़ सहित तहसील निवाड़ी, जतारा एवं ओरछा न्यायालय में नशनल लोक अदालत आयोजित

(टीकमगढ़) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज नशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय सहित तहसील निवाड़ी, जतारा एवं ओरछा न्यायालय में किया गया।
जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
लोक अदालत के शुभारंभ समारोह में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री सुभाष कुमार सोलंकी, विशेष न्यायाधीश श्रीमती गीता सोलंकी सहित न्यायाधीशगण साथ ही अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री सुनील शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विनोद कुमार पाटीदार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, अभियोजन अधिकारीगण, विद्युत विभाग अधिकारी, एलएडीसीएस के पदाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।