गंगा दशमी के अवसर पर विधायक श्री पांडे की मौजूदगी जल संरक्षण का संदेश देने निकली कलश यात्रा पौधारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

(कटनी) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश में जल स्त्रोतों तथ नदी, तालाबों, कुआं, बावडी तथा अन्य जल स्त्रोतों के जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान संचालित किया गया।  जल-गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम दिवस  गंगा दशमी के अवसर पर  जिले भर में जनसहयोग से श्रमदान, कलश यात्रा सहित पूजन अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए जाकर नागरिकों को जल संरक्षण का संदेश दिया गया।जल गंगा संवर्धन अभियान समापन एवं गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को विकासखंड बहोरीबंद में  विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों  की मौजूदगी में कलश यात्रा निकाली जाकर आमजन के बीच जल संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण हेतु बनाए गए रिचार्ज पिट का अवलोकन कर उपस्थित ग्रामीणों को रिचार्ज पिट से जल संग्रहण किए जाने की विधि से अवगत कराया गया।विधायक श्री पांडे ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपने पुरखों के अनुभव और उनके दूरदर्शी विचारों पर गौर करें। गंगा दशहरा के पहले किसान बंधु मेढ़ बंधान एवं जो करना है वो पहले कर लेते हैं। क्योंकि उन्हें मालूम है कि बरसात आयेगी, तब हम कुछ नहीं कर पायेगें। यह हमारे पुरखों- बुजुर्गों की सोच थी। हमें भी अपने भावी पीढ़ी के बारे में सोचना होगा। हम सब मिलकर बरसात में वहां पौधरोपण कर सकते हैं जिससे उस पानी के स्रोत को मजबूती मिलेगी।?  इस  दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सदस्य जनपद पंचायत, मंडल अध्यक्ष सहित परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत, सहायक यंत्री,एपीओ जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें