जिला पंचायत सीईओ ने स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक निर्देश

(टी एल) समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
(सीहोर) जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने सभी जिला प्रमुखों के एक-एक लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में सीहोर का प्रथम स्थान बनाए रखने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रयास किया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी विभाग की 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें वन व्यवस्थापन के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम नागरिकों के राजस्व संबंधी काम समय पर किए जाएं और उनकी शिकायतों का जल्द निराकरण किया जाए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन के प्रकरणों के मामले में निर्धारित समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलों की सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने ट्रेजरी आफिसर को निर्देश दिए कि सभी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को सभी क्लेम समय पर मिले। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाले सभी क्लेम और पेंशन प्रकरण की तैयारी सेवानिवृत्ति के पर्याप्त समय पूर्व तैयार किये जाएं ताकि सेवा निवृत्ती के तुरंत बाद पेंशन मिलने लगे। उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में नियमों को ध्यान में रखकर ही कार्रवाई की जाए। सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण होना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होने दस्तक अभियान, सीएम मॉनिट लंबित प्रकरण, विश्वकर्मा योजना, मूंग सत्यापन एवं मूंग खरीदी, की भी विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री नितिन टाले, एसडीएम श्री जमील खान, तन्मय वर्मा, श्रीमती स्वाति मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। सभी जनपदों से जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
स्कूल चलें हम अभियान की समीक्षा
समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने कहा कि जिले में सभी शासकीय स्कूल भवनों की स्थिती गुणवत्तापूर्ण हो एवं स्कूलों में बच्चों एवं शिक्षकों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूल चले अभियान के तहत सभी अधिकारी निर्धारित किए गए स्कूलों पर अवश्य जाएं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं
बैठक में जिला पंचायत श्री अशीष तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी जनपदों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम और नगरीय निकाय में जल स्रोतों के संवर्धन और पुनर्जीवन के लिए गतिविधियां आयोजित की जाएं। बारिश का पानी अधिक से अधिक जल स्रोतों में एकत्रित हो इसके लिए कुए और बावड़ियों के नवीनीकरण एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।