मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ग्वालियर की लाड़ली बहनों ने बाँधीं स्नेहिल राखियाँ
मुख्यमंत्री ने बहनों को सौंपे उपहार और कहा सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला एवं सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह की कलाइयों पर भी ग्वालियर की लाड़ली बहनों ने राखियाँ बाँधीं। सभी जनप्रतिनिधियों ने लाड़ली बहनों को उपहार भेंट किए।
इस मौके पर संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार सहित सर्वश्री विनोद शर्मा, दीपक शर्मा, हरीश मेवाफरोश, अनिल सांखला सहित अन्य जन–प्रतिनिधि मौजूद थे।
पवित्र सावन के महीने में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को राखियाँ बांधने के लिये विमानतल पर ग्वालियर जिले की लाड़ली बहना योजना की 10 हितग्राही बहनें पहुँची थीं। इनमें श्रीमती हेमलता जैन, श्रीमतल कल्पना राठौर, श्रीमती शशि माहौर, श्रीमती शोभा तोमर, श्रीमती पूनम कुशवाह, श्रीमती पूनम परिहार, श्रीमती बबीता श्रीवास्तव, श्रीमती साधना राठौर, श्रीमती कृष्णा बाथम व श्रीमती कुसुम तोमर शामिल थीं।