नगर निगम द्वारा 1 अक्टूबर को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने श्रीफल शाल देकर वृद्धजनों को किया सम्मानित

(कटनी) अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कटनी नगर निगम द्वारा वृद्धजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजन किया गया।इस दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं एमआईसी सदस्यों द्वारा सभी वृध्दों को पुष्प गुच्छ,श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया।महापौर सूरी ने इस अवसर पर सभी वृध्दों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वृद्धजन दिवस मनाने का उद्देश्य बड़ों को सम्मानित करना एवं समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करना है,हमें हमेशा ही बड़े लोगों का आदर-सम्मान करना चाहिए क्योंकि वृध्दजन हमारे घर की नींव होते हैं और उनके आशीर्वाद से घर स्वर्ग बन जाता है।इस अवसर पर महापौर ने सभी उपस्थित वृद्धजनों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।इस कार्यक्रम में वरन चांदवानी,वीरन लाल लढ़िया,इंद्रभान कुशवाहा,चमन खटीक,होरीलाल कचेर,कृष्ण कुमार नामदेव,नूरजहां,रहमन बाई जायसवाल,प्रेमवती,छोटी बाई चौधरी वृद्घजनों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,जयनारायण निषाद,शशिकांत तिवारी,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद उमेन्द्र अहिरवार,उपायुक्त पी.के.अहिरवार सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *