लोणारे माली समाज शाखा भोपाल का वार्षिक रंगारंग आयोजन संपन्न

(भोपाल) लोणारे माली समाज शाखा भोपाल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी को भव्य सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर जैसे खेल शामिल थे। बच्चों ने इन खेलों का खूब आनंद लिया।
इस आयोजन के दौरान, समाज के वार्षिक कैलेंडर 2025 का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही, डिजिटल युग में कदम बढ़ाते हुए माली दर्पण सामाजिक मोबाइल ऐप का शुभारंभ भी किया गया। इस ऐप के जरिए समाज के सदस्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकेंगे।
कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया। आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया।