*आन-बान-शान से लहराया तिरंगा*

*जिला पंचायत कार्यालय में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस*
(कटनी) 76 वें गणतंत्र दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा ने, हमारी आन-बान-शान और गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। राष्ट्रगान के गायन के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन श्रीमती मेहरा ने किया। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत और अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ।

इसके पूर्व संविधान निर्माताओ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मेहरा एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने अधिकारियों कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
अधिकारियों कर्मचारियों में भी परस्पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ। ध्वजारोहण कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ऋषिराज चढ़ार और कमलेश सैनी, सहायक परियोजना अधिकारी सुश्री विजयलक्ष्मी मरावी और मृगेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी अधिकारी एवं पीसीओ योगेंद्र कुमार असाटी, मंजुल मयंक त्रिपाठी,मनोज परोहा, नरेंद्र रुपेरिया, गोदफ्रिज किस्पोट्टा धनराज चौधरी,सत्येंद्र सोनी, राजकुमार पांडे, रवि श्रीवास्तव, दुर्गेश नंदन पगारे, नरेश राठौर, उमेश सोनी, मोहम्मद आरिफ,रोहित श्रीवास एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।