जनपद पंचायत विजयराघवगढ में दिव्यांगजनो हेतु उपकरण वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

(विजयराघवगढ़) भारत सरकार की महत्वाकांक्षी एडिप योजना (ADIP) के अंतर्गत विजयराघवगढ के जनपद पंचायत प्रांगण में दिव्यांगजनो हेतु उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत विजयराघवगढ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 44 हितग्राहियों को कुल 75 विभिन्न प्रकार के उपकरण यथा मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, सामान्य ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैसाखी, छड़ी , रॉलेटर आदि उपकरण वितरण गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया।

 

इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान, जनपद पंचायत सदस्यों, बीपीओ फूल सिंह बागरी, समग्र विस्तार अधिकारी हर्षित असाटी, पंचायत समन्वय अधिकारी राजेंद्र पाटकर एवं देवसिंह सैयाम, जनपद पंचायत से समस्त एडीईओ,पीसीओ अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत के सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।

Alimco जबलपुर के प्रतिनिधि के रूप में दीपक गुप्ता प्रोस्थेसिस्ट, नीरज मौर्य ऑडियोलॉजिस्ट , पिंकी चौहान P&O एवं जिला मेडिकल बोर्ड से उमेश पटेल P&O कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

✍️ (दुर्गा प्रसाद बर्मन)
RPKP INDIA NEWS
             कैमोर

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें