ट्रांसपोर्ट नगर समस्या निवारण शिविर का आयोजन अब 10 फरवरी तक, निगमायुक्त ने जारी किया आदेश

(कटनी) महापौर प्रीति संजीव सूरी के निर्देशानुसार,नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में ट्रांसपोर्ट नगर में दिनांक 1 फरवरी से 7 फरवरी तक ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं के निवारण हेतु शिविर लगाये जा रहे हैं।यह शिविर ट्रांसपोर्टर्स की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में ही आयोजित किए जा रहे है,जिसमें आवंटित भू-खण्डों के ट्रांसपोटर्स के लीज रेंट, सम्पत्ति कर वसूली, भवन अनुज्ञा की कार्यवाही इत्यादि पर ट्रांसपोर्टस को मौके पर ही निराकरण की सुविधा दी जा रही है।
शिविर तिथि में किया गया संशोधन
निगमायुक्त ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की सुविधा हेतु आयोजित किए जा रहे शिविर की दिनांक में संशोधन करते हुए 10 फरवरी तक शिविर लगाये जाने के आदेश जारी कर आयोजित हो रहे शिविर की तिथि में वृद्धि करते हुए संबंधित अधिकारी,कर्मचारी को यथावत् शिविर में उपस्थित होकर कार्य दायित्वों का निर्वहन किए जाने के निर्देश दिए हैं।