जिले के सभी मछुआ पालको के लिए ख़ुश खवरी
जिले को मिलेगी फिश फीड मिल क़ी सौगात – माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादब जी के कोतमा आगमन मे रखेंगे आधार शिला और फिश फीड मील स्थापना के लिए देंगे स्वीकृति पत्र!
अनूपपुर जिले मे मत्स्य पालन बढ़ाने हेतु मछली को भोजन आहार क़ी नियमित उपलब्धता बनाये जाने हेतु कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 2 टन प्रतिदिन उत्पादन क़ी फिश फीड मिल डोला रामनगर मे लगाए जाने क़ी स्वीकृति दी गई, जिसमे 4 जुलाई 2025 को कोतमा जिला अनूपपुर मे माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादब के द्वारा फिश फीड मिल लगाने क़ी स्वीकृति पत्र मंच से दी जाएगी!
जिले मे फिश फीड मिल लगने से मत्स्य आहार आसानी से उपलब्ध होगा जिसमे रोजगार के अबसर भी मिलेंगे! नियमित फिश आहार मिलने और जिले मे ही फिश मिल लग जाने से जिले के मत्स्य पलकों को सुबिधा होगी और अधिक मत्स्य उत्पादन होने से मत्स्य पलकों के जीवन मे अधिक आर्थिक सुधार होगा!
इस शुभ अबसर मे सहायक संचालक मत्स्य संदीप कुमार जिले के सभी मत्स्य पलकों को 4 जुलाई को माननीय मुख्य मंत्री के आगमन मे शामिल होने क़ी अपील क़ी गई है जिससे मत्स्य पलकों के हित के लिए मुख्य मंत्री जी का ध्यान आकर्षित हो और कुछ घोषणा मत्स्य पलकों के लिए भी हो!
अतः सभी मत्स्य पालन करने बाले व्यक्ति, सहकारी समित, स्वसाहायता समूह के सदस्य कार्यक्रम स्थल कोतमा कालेज मे 3 बजे शाम के पूर्व पहुचे!
आपको आने जाने के लिए सभी ग्राम पंचायत मे वाहन उपलब्ध है!!
सहायक संचालक
मत्स्य, जिला अनूपपुर
