नगर पालिका परिषद छतरपुर में करोड़ों का भ्रष्टाचार, सीएमओ माधुरी शर्मा को लगा कुर्सी प्रेम: फजियत होने के बाद भी क्यों नहीं हो रहा मोह भंग ?

(छतरपुर) मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार में घोटालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। छतरपुर जिले की नगर पालिका परिषद छतरपुर में करोड़ों का भ्रष्टाचार जग जाहिर है । “अंधा बांटे रेवड़ी चीन चीन कर दे” की तर्ज पर नगर पालिका परिषद छतरपुर इन दिनों काम कर रही है । अध्यक्ष पति के जबरदस्त हस्तक्षेप के कारण शहर के विकास कार्य रुके पड़े हुए हैं । जो काम किया जा रहे हैं, वह मोटे तौर पर कमीशन लेकर घटिया सामग्री उपयोग करके किया जा रहा है । कई निर्माण कर धरातल पर किए ही नहीं और उनकी राशि नगर पालिका परिषद छतरपुर के अफसरो की मिली भगत से निकाल ली गई है।
यहां तक की नगर पालिका परिषद छतरपुर की सीएमओ माधुरी शर्मा की कुर्सी को कोर्ट के द्वारा कुर्की भी कर दी गई जो प्रदेश भर में मीडिया के लिए चर्चा का विषय बनी थी । इसके बावजूद भी वह छतरपुर से जाने का मोह नहीं छोड़ पा रही थी। माधुरी शर्मा का स्थानांतरण होने के बाद वह नेताओं के यहां डेरा जमाए रही और नेताओं को लालच दिया गया कि आपके हिसाब से ही शहर में काम किया जाएगा और जो भी भ्रष्टाचार करेंगे उसका मोटा हिस्सा आपको भी दे दिया जाएगा । यह सौदा होने के बाद जिले की एक भाजपा नेत्री के द्वारा पुनः नगर पालिका परिषद छतरपुर में माधुरी शर्मा की पोस्टिंग कर दी गई है। अब शहर के लोगों के विकास कार्य ठप पड़े हैं, राज्य व केंद्र की योजनाओं का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
प्रधानमंत्री आवास की किस्त हितग्राहियों के खाते में नहीं पहुंच पा रही है । यहां तक की नगर पालिका परिषद छतरपुर से काम करवाने के लिए प्रत्येक काम के रेट बताए हैं, वह पैसा जमा करो तभी नगर पालिका परिषद छतरपुर के अफसरो के द्वारा काम किया जाएगा । भवन निर्माण की मंजूरी के लिए सहायक यंत्री को नगद पैसा देने के बाद ही मंजूरी मिल पाती है । इसी भ्रष्टाचार में एक उपयंत्री को लोकायुक्त के द्वारा पकड़ा भी जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी नगर पालिका परिषद छतरपुर में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है।
जिले के जागरूक लोगों के द्वारा नगर पालिका परिषद छतरपुर की सीएमओ माधुरी शर्मा का पूरा काला चिट्ठा एकत्रित करके राजधानी स्थित भोपाल में मुख्यमंत्री के यहां प्रस्तुत किया जाने तय किया गया है। यहां जबरदस्त भ्रष्टाचार हो रहा है ।
✍️ (पंकज पाराशर)
RPKP INDIA NEWS
छतरपुर