12 से 14 वर्ष तक के बच्चों की सुविधा देखते हुए बनाएं वैक्सीनेशन सेंटर – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा

समय सीमा की बैठक में लंबित पत्रों की हुई समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
(कटनी) – 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्य के लिए सभी एसडीएम ब्लाक स्तरीय कमेटी के साथ बैठक करें। बच्चों की सुविधा के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित करें ताकि अधिक से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सके। बच्चों के अभिभावकों को इस संबंध में मैसेज भेजकर भी सूचना दें। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक में यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने 29 मार्च को आयोजित होने वाले रोजगार मेले के संबंध में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिले में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी विभागों से अपनी तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए। लोकार्पण व भूमिपूजन के लिए आवश्यक तैयारी करने के साथ ही घोषणा संबंधी जानकारी को पोर्टल पर अपडेट कराने के निर्देश उन्होंने बैठक में दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास के गृहप्रवेश कार्यक्रम की तैयारी की भी समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायत स्तर तक पारंपरिक रूप से जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम के साथ ही हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था करने के निर्देश बैठक में दिए गए।
सीएम मॉनिट, सीएम हाउस के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रकरणों का यथोचित व समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम हेल्प लाइन के मामलों की समीक्षा करते हुए जिन विभागों में अधिक मामले पेंडिंग हैं, उनको सुधार करने व जिन विभागों में नॉन अटेंडेंट प्रकरण अधिक है, उनको नोटिस जारी करने के निर्देश भी बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।