लिधौरा में आंगनवाड़ी क्रमांक 4 में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित

(टीकमगढ़) आयुष पद्धति के प्रचार प्रसार एवं अमजनमानस में जागरूकता लाने के प्रमुख सचिव तथा आयुक्त संचालनालय आयुष मध्य प्रदेश शासन भोपाल के आदेशानुसार एवं कलेक्टर टीकमगढ़ श्री अवधेश शर्मा के निर्देशन में जिले में आयुष विभाग द्वारा निरंतर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसीक्रम में जिला आयुष अधिकारी टीकमगढ़ डॉ राजेंद्र कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में आज शासकीय होम्यो औषधालय एचडब्ल्यूसी लिधौरा द्वारा आंगनवाड़ी क्रमांक 4, में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 रोगियों स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें वात रोग, चर्म रोग, उदर रोग, स्त्री रोग, कास-श्वास, प्रतिश्याय, अर्श, आदि रोगों की निःशुल्क दवाइयाँ दी गईं। साथ ही साथ शुगर एवं उच्चरक्तचाप की जाँच की गई एवं ऋतु के अनुसार आहार और विहार के बारे में बताया गया।
शिविर में सीएएमओ डॉ निधि जैन, कंपाउंडर श्री तुलसीदास प्रजापति, योग प्रशिक्षक हुकुम अहिरवार, का सहयोग रहा।