नेशनल हाईवे हरदा पर हुआ़ बड़ा हादसा, एक की मौत पांच घायल

(हरदा) स्थानीय छोटी हरदा के पास नेशनल हाईवे पर फ़िल्मी स्टाइल मे अनियंत्रित होकर एक कार पुल से निचे गिर गई जिसमे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही अन्य पांच लोग घायल हो गए । मालूम हो कि एक लम्बे समय से निर्माणाधीन नेशनल हाईवे का कार्य आज भी अधूरा है। हरदा से इंदौर का सफर किसी सर्कस में मौत के कुएं से कम नहीं है।
छोटी हरदा के पास बनाएं गए सर्कल के पास जिला जेल मार्ग भी प्रशासन की अनदेखी से अस्त व्यस्त अवस्था में है।
घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहा सभी का उपचार जारी है। बैतूल के चिचोली से उज्जैन जा रहें नेशनल हाइवे पर जिला जेल के पास कार अनियंत्रित होकर ब्रिज से निचे गिर गई। कार मे 6 लोग सवार थे। हादसे मे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य पांचो लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल मे उपचार जारी है। चिचोली निवासी मयंक यादव, आशु राठौर, हरीश, दिनेश,मोंटी आर्य घायल है और धनोरा निवासी मोंटू देशमुख की मौत हो गई।
देखिए rpkpindianews हरदा जिले से मुईन अख्तर खान